दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में ऑक्सीजन सिलेंडर की ऊंची कीमतों और कालाबाजारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से कई मरीजों की मौत हो रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Digvijaya Singh

Digvijaya Singh( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में ऑक्सीजन सिलेंडर की ऊंची कीमतों और कालाबाजारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से कई मरीजों की मौत हो रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा, "सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम को बदल रही है और ऑक्सीजन सिलेंडर को भी इसके अंतर्गत लाया जाना चाहिए." उन्होंने कहा, "ऑक्सीजन की कीमत 10 रुपये प्रति घन मीटर है जो अब बढ़कर 50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है."

सिहं ने आगे कहा, "इसके कारण कई मरीजों की जान चली गई है और सरकार को इस संबंध में कदम उठाना चाहिए." इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने भाषण के दौरान इस मुद्दे का उल्लेख नहीं किया."

और पढ़ें: CoronaVirus: एमपी में हर रोज 50 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ी

बता दें कि 24 घंटे में 1,290 मौतों सहित 90,123 नए मामले सामने के साथ बुधवार को भारत में कोरोना (Coronavirus Covid-19) के कुल मामलों की संख्या 5,020,359 तक पहुंच गई. भारत में 17 जुलाई को कोरोना मामले 10 लाख तक पहुंचे थे, जो फिर 7 अगस्त को 20 दिनों में 20 लाख हो गए. ये 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख के पार और फिर 11 दिनों में आखिरकार कुल मामले 50 लाख तक पहुंच गए.

महाराष्ट्र में 10,97,856 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसमें 30,409 मौतें शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.

Source : IANS

congress कोविड-19 राज्यसभा oxygen rajya-sabha coronavirus-covid-19 कांग्रेस Digvijaya Singh दिग्विजय सिंह ऑक्सीजन
Advertisment
Advertisment
Advertisment