मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. दिनों दिन राज्य में कोरोना के रफ्तार से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच शनिवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक कलावती भूरिया का निधन हो गया. कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. जिसके बाद उनको इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. पिछले 14 दिन से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन पिछले दो दिन से उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी. शनिवार सुबह कांग्रेस विधायक कलावती का इलाज के दौरान निधन हो गया.
यह भी पढ़ें: दिल्लीः रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत
आपको बता दें कि कलावती भूरिया मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा सीट से विधायक थीं. वह पहली बार जोबट विधानसभा से वर्ष 2018 में चुनाव जीत कर विधायक बनी थीं. इसके पहले कलावती भूरिया झाबुआ जिला पंचायत की लगातार 4 बार अध्यक्ष रह चुकी थीं. कलावती भूरिया के निधन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दुख जताया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा, 'मध्यप्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं जोबट क्षेत्र से विधायक कलावती भूरिया जी के निधन की दुःखद खबर है. कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुखों का यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है.'
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी कलावती भूरिया के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रदेश के जोबट क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया के दुखद निधन का समाचार बेहद व्यथित व स्तब्ध करने वाला है. वे एक सक्रिय, दबंग, जुझारू, मिलनसार विधायक थी. अपने क्षेत्र की जनता के प्रति उनका विशेष लगाव था और उनके हितो के लिये सदैव संघर्ष रत रहती थी.'
प्रदेश के जोबट क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया के दुखद निधन का समाचार बेहद व्यथित व स्तब्ध करने वाला है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 24, 2021
वे एक सक्रिय , दबंग , जुझारू , मिलनसार विधायक थी।
अपने क्षेत्र की जनता के प्रति उनका विशेष लगाव था और उनके हितो के लिये सदैव संघर्ष रत रहती थी।
यह भी पढ़ें: LIVE: दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार, अमृतसर के अस्पताल में 5 मरीजों की मौत
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'उनका दुखद निधन पूरे कांग्रेस परिवार और मेरे लिये भी एक़ बड़ी क्षति है. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.'
उनका दुखद निधन पूरे कांग्रेस परिवार और मेरे लिये भी एक़ बड़ी क्षति है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 24, 2021
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
उधर, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी मनोज पाठक का भी कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. मनोज पाठक के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन
- इंदौर के अस्पताल में हुई कलावती का निधन
- बीते दिनों कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं