मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण से हर कोई बेहाल है. वही कोरोना के इस संकट काल में मरीजों की मदद के लिए सरकार के साथ आम लोग भी आगे आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से विधायक निलय डागा भी फंट्र लाइन वर्कर और गंभीर मरीजो की सेवा में आगे आए हैं. उन्होंने 22 लाख रुपये की लागत वाली एंबुलेंस मरीजों को बैतूल से अन्यत्र ले जाने के लिए उपलब्ध कराई है. कांग्रेस विधायक डागा ने अपने पिता विनोद डागा की याद में डागा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरु की है. इस एंबुलेंस से गंभीर रुप से बीमार मरीजों को अस्पतालों तक ले जाया जाएगा. इस एंबुलेंस सर्व सुविधा युक्त है और मरीजों केा अस्पतालों तक ले जाने के लिए उपलब्ध रहेगी. इस एंबलेंस का संचालन डागा हाउस से किया जाएगा. विधायक डागा ने बताया कि एंबुलेंस बैतूल तहसील क्षेत्र में संचालित की जाएगी. फिलहाल इसमें वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जल्दी ही वेंटिलेटर सहित बायपेप मशीन भी लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में पॉजीटिविटी दर लगातार कम होती जा रही है. रिकवरी रेट बढ़ रहा है. ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 31 मई तक जनता कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टर्स एवं क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण में अपने माता-पिता खो चुके अनाथ बच्चों की सूची बनायें और उन्हें भिजवायें, ताकि ऐसे बच्चों को हर महीने पांच हजार रुपये की राशि दी जा सके. इन बच्चों के लिये निशुल्क राशन एवं निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था शासन द्वारा की जायेगी. कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस नामक बीमारी ने भी दस्तक दी है. यह बीमारी उन कोरोना संक्रमित हुए मरीजों पर ज्यादा असर कर रही है जो शुगर के पहले से मरीज है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस का इलाज अत्यंत महंगा है. अतरू प्रदेश में इसके निशुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- बैतूल जिले से विधायक निलय डागा भी फंट्र लाइन वर्कर और गंभीर मरीजो की सेवा में आगे आए हैं
- कांग्रेस विधायक डागा ने डागा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरु की
Source : IANS/News Nation Bureau