मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा कथित तौर पर वंदे मातरम न बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यही 'वक्त है बदलाव का. '
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत के तीनों सेना प्रमुखों की शाम 5 बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
राज्य के सीहोर जिले के श्यामपुर में ऑल इंडिया मेव महासभा ने सम्मलेन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में वंदे मातरम के नारे लगाए गए. इस मौके का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में कथित तौर पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को वंदे मातरम का नारा न लगाने का जिक्र करते हुए दिखाया गया है. मसूद नारे को शरियत के खिलाफ बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः भारतीय वायुसेना के पायलट की बहादुरी की कायल हो गई पाकिस्तानी सेना
वीडियो पर तंज सकते हुए नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "महात्मा गांधी जी के असहयोग आंदोलन में 'वंदे मातरम' ने प्रभावी भूमिका निभाई थी, लेकिन अब खुद को गांधी जी की पार्टी बताने वाली कांग्रेस के विधायक ही वंदे मातरम बोलने से मना कर रहे हैं. "
यह भी पढ़ेंः एक्टर के बाद अब प्रोड्यूसर बनने जा रहा हैं महेश बाबू, पढ़ें फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी
भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को टैग करते हुए लिखा, "जी क्या यही वक्त-है-बदलाव-का. " वहीं, दूसरी ओर भाजपा के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक का विरोध किया है.
Source : IANS