Advertisment

ग्वालियर में खतरनाक हुआ कोरोना, सैंपल देने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित

ग्वालियर में कोरोना से बुरे हालात हो चुके हैं. जिले में संक्रमण इतना भयावह रूप ले चुका है कि सैंपल देने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona test

ग्वालियर में कोरोना का कहर, सैंपल देने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. सरकार से लेकर कई जिलों का प्रशासन चिंतित है. अस्पतालों में मरीजों को वह सुविधाएं आसानी से नहीं मिल पा रही हैं, जिनकी जरुरत है. ग्वालियर में कोरोना से बुरे हालात हो चुके हैं. जिले में संक्रमण इतना भयावह रूप ले चुका है कि सैंपल देने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है. ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. ग्वालियर में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों के पिछले 5 दिनों के सरकारी आंकड़े देखें तो सैंपल देने वाला लगभग हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया गया है.

यह भी पढ़ें: सप्लाई बढ़ने के बाद भी मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार 

पिछले 5 दिनों का आंकड़ा देखिए

  • 21 अप्रैल- 3700 सैंपल लिए गए, 1190 संक्रमित मिले.
  • 20 अप्रैल- 3796 सैंपल लिए गए, 1219 संक्रमित मिले.
  • 19 अप्रैल- 3210 सैंपल लिए गए, 1061 संक्रमित मिले.
  • 18 अप्रैल- 2649 सैंपल लिए गए, 1157 संक्रमित मिले.
  • 17 अप्रैल- 3337 सैंपल लिए गए, 1024 संक्रमित मिले.

यह भी पढ़ें: LIVE: दिल्ली में बिगड़ते हालातों पर LG अनिल बैजल की बैठक स्थगित,केजरीवाल की 12 बजे प्रेस वार्ता

अब तक के कुल आंकड़े

  • 21 अप्रैल तक भेजे गए कुल सैंपल- 400978
  • 21 अप्रैल तक कुल संक्रमित मिले- 29484
  • 21 अप्रैल तक मौतें- 302
  • 21 अप्रैल तक रिकवरी- 21027

यह भी पढ़ें: Good News: रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के बगैर भी 85 फीसदी लोग हो रहे ठीक

हालांकि बताया जाता है कि मृतकों की संख्या इससे कई गुना ज्यादा है. ये केवल सरकारी आंकड़े हैं. यह भी बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों के सरकारी आंकड़ों और वास्तविक आंकड़ों में 5 से 6 गुना अंतर है. बुधवार को 1190 लोग संक्रमित आए, जबकि सरकारी आंकड़ों में 7 लोगों की मौत हुई. मगर वास्तविक 31 की मौत हुई, इनमें 23 ग्वालियर के हैं. कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू 30 अप्रैल रात 12 बजे तक बढ़ाया है. 

आदेश के अनुसार, ‌कुछ विशेष सेवाओं को कोरोना कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. शादियों में भीड़ रोकने के लिए शासन से पहले अनुमति लेनी होगी और फिर 50 से ज्यादा लोग शामिल हुए तो एफआईआर होगी. पुलिस अब दिन के समय भी सख्त रहेगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल शहर के 9 प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेगा.

HIGHLIGHTS

  • ग्वालियर में खतरनाक हुआ कोरोना संक्रमण
  • सैंपल देने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित
  • मृतकों की संख्या आंकड़ों से कई गुना अधिक
corona-virus Gwalior ग्वालियर Gwalior Corona ग्वालियर कोरोना
Advertisment
Advertisment
Advertisment