Advertisment

मध्य प्रदेश में लगातार जारी है कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या 3252 पहुंची

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3252 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज हैं, संख्या 1,699 हो गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona lockdown 22 3

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी का दौर जारी है. राज्य में मरीजों की संख्या 3252 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 193 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3252 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज हैं, संख्या 1,699 हो गई है. राजधानी भोपाल में 652, जबलपुर में 115, उज्जैन में 201, मुरैना में 22, खरगोन में 80, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 36, खंडवा में 50, देवास में 30, रतलाम में 20, धार में 77, रायसेन में 64, शाजापुर में आठ, मंदसौर में 52, मालवा में 13, बुरहानपुर में 38, शाजापुर में 7, सागर में 5, ग्वालियर में 13, श्योपुर व नीमच में चार-चार, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में तीन-तीन, रीवा में दो और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, सतना और झाबुआ में एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- इंदौर में प्लाज्मा थेरेपी से गुजरे चार मरीजों ने दी कोविड-19 को मात, अस्पताल का दावा

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि मौतों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है. अब तक इंदौर में 83, भोपाल में 22, उज्जैन में 42, खरगोन में 8 व देवास में 7 मौतें हुई हैं. वहीं अब तक 1231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 595 मरीज और भोपाल में 318 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

bhopal corona MP
Advertisment
Advertisment
Advertisment