महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus Covid-19) संकट के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल (Schools) खुल रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया हैं. हालांकि छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल जाना अनिवार्य नहीं होगा. वहीं बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
और पढ़ें: अब एमपी के सरकारी स्कूलों में भी शुरू होगी LKG और UKG की कक्षाएं
कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था लेकिन इस दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इसी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ये फैसला किया है. जिन बच्चों को पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही हैं वो शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल आ सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता की इजाजत लेनी होगी.
ये भी पढ़ें: यूपी: EWS छात्रों को एडमिशन से मना करने पर 22 स्कूलों को नोटिस
इन बातों का रखना होगा खास ध्यान-
1. सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को स्कूल में मास्क पहनना जरूरी होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना होगा.
2. कंटेनमेंट जोन के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को स्कूल आने पर पाबंदी रहेगी.
3. स्कूलों में जगह-जगह सैनिटाइजर रखना होगा.
4. एक बेंच के बीच में करीब 6 फीट की दूरी अनिवार्य रहेगी.
5. कोई भी छात्र, शिक्षक या कर्मचारी बीमार है तो उन्हें स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी.
6. स्कूल के खुलने से पहले और बंद होने से बाद सभी चीजो को सैनिटाइज करना जरूरी होगा..
Source : News Nation Bureau