CoronaVirus: मुरैना में गमछा नहीं, मास्क लगाने का निर्देश

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर मास्क को अनिवार्य कर दिया है. जिलाधिकारी ने लोगों से साफ तौर पर कहा है कि गमछा नहीं, मास्क आवश्यक रूप से लगाएं. जिलाधिकारी प्रियंका दास ने कहा कि कार्यालय संपूर्ण रूप से खुल चुके हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
corona

Corona Virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर मास्क को अनिवार्य कर दिया है. जिलाधिकारी ने लोगों से साफ तौर पर कहा है कि गमछा नहीं, मास्क आवश्यक रूप से लगाएं. जिलाधिकारी प्रियंका दास ने कहा कि कार्यालय संपूर्ण रूप से खुल चुके हैं. शासकीय कार्यालयों में आम लागों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. कोरोना महामारी से बचने के लिए शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन गमछा नहीं, बल्कि मास्क जरूर लगाएं.

और पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को हुआ कोरोना, दिल्ली के मैक्स में भर्ती

उन्होंने आगे कहा कि मास्क खरीदने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नगर निगम द्वारा स्टॉल लगाया गया है. इस स्टॉल पर मात्र 10 रुपये में मास्क उपलब्ध रहेगा. बिना मास्क के कोई भी शासकीय कार्यालयों में न पहुंचे.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए मास्क का उपयोग अवश्य करें, बिना मास्क के घर से नहीं निकलें.

Source : IANS

madhya-pradesh covid-19 coronavirus coronavirus-covid-19 Mask muraina
Advertisment
Advertisment
Advertisment