मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) के बढ़ते मामले को देखते हुए जिल कलेक्टर ने धार्मिक स्थल नहीं खोलने का फैसला किया है. दरअसल, भोपाल में आज ही कोरोना के 45 नए मामले सामने आए है. इसके बाद ही पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस बैठक में सभी धर्म गुरु मौजूद रहे. हालांकि भोपाल में कल यानि 8 जून से सभी मॉल को खोला जा सकता है.
बता दें कि भोपाल में आज शहर में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए है. हॉटस्पॉट बाणगंगा क्षेत्र से 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इसके अलावा गोविंदपुरा, इतवारा, बुधवारा और जहांगीराबाद से कोविड संक्रमित लोग पाए गए हैं.
और पढ़ें: सोमवार से दिल्ली की सीमाएं खुली, अस्पतालों में नहीं होगा बाहर वालों का इलाज
गौरतलब है कि देश में रविवार को लगातार पांचवें दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा ,जहां, 9,971 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,628 पर पहुंच गई है. वहीं मृतक संख्या 6,929 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में शनिवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 287 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को भारत स्पेन को पीछे छोड़कर कोविड-19 वैश्विक महामारी से बुरी तरर प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 82,968 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 30,152, दिल्ली में 27,654, गुजरात में 19,592, राजस्थान में 10,331, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 9,228 लोग हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,738 हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में 399, पश्चिम बंगाल में 383, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 251, राजस्थान में 231, तेलंगाना में 123 और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है.