Advertisment

मध्य प्रदेश में भगवा पर नहीं, संस्कृति पर जोर दिया जाएगा : कांग्रेस

संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ का कहना है कि संस्कृति जोड़ने का काम करती है तोड़ने का नहीं, इसलिए राज्य में अब भगवा पर नहीं, बल्कि कल्चर (संस्कृति) पर जोर दिया जाएगा, और यही कारण है कि वर्तमान सरकार सभी संस्कृतियों को बढ़ावा दे रही है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
News State

मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ( Photo Credit : New State)

Advertisment

मध्य प्रदेश में डेढ़ दशक बाद सत्ता में आई कांग्रेस हर क्षेत्र में बदलाव कर रही है. राज्य के संस्कृति विभाग में भी यह कवायद चल रही है. संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ का कहना है कि संस्कृति जोड़ने का काम करती है तोड़ने का नहीं, इसलिए राज्य में अब भगवा पर नहीं, बल्कि कल्चर (संस्कृति) पर जोर दिया जाएगा, और यही कारण है कि वर्तमान सरकार सभी संस्कृतियों को बढ़ावा दे रही है.

संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "बीते डेढ़ दशक में भाजपा के शासनकाल में संस्कृति विभाग का पूरी तरह भगवाकरण करने की कोशिश की गई, बात मंडलियों, कुछ सीमित धार्मिक आयोजनों से आगे नहीं निकली. इसके चलते संस्कृति कहीं पीछे छूट गई. मध्य प्रदेश वह राज्य है, जो विविधता से भरा हुआ है. यहां अलग-अलग वगरें की संस्कृति है, जो एक-दूसरे को जोड़ने में सहायक हो सकती है, लिहाजा अब 'भगवा' को छोड़कर संस्कृति के जरिए जोड़ने के प्रयास हो रहे हैं."

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : मंदिरों की जमीन नीलामी के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

राज्य की विविधता का जिक्र करते हुए डॉ. साधौ ने कहा, "राज्य में कई जनजातियां हैं, उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं, उनकी संस्कृति, संस्कार, जीवनशैली, समस्याओं आदि का डॉक्यूमेंटेशन किया जा रहा है. जनजातीय संस्कृति को लेकर सरकार की कोशिश की झलक स्थापना दिवस एक नवंबर, 2019 को सभी ने देखी. यह आयोजन गोंड जनजाति के लिए समर्पित रहा, ताकि लोग आदिवासी संस्कृति को जानें."

संस्कृति विभाग में भाजपा के डेढ़ दशक के शासनकाल के दौरान कार्यशैली का हवाला देते हुए उन्होंने बताया, "पहले यहां पूरी तरह भगवा संस्कृति फैली हुई थी, आयोजन भी इसी के इर्द-गिर्द हुआ करते थे, जबकि हमारा राज्य विविध संस्कृतियों का प्रदेश है, देश के मध्य में स्थित है. जनजातियों के अलावा यहां महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब सहित अन्य संस्कृति से नाता रखने वाले लोग भी रहते हैं. इसके साथ ही यहां बुंदेलखंड, बघेलखंड, निमांड आदि संस्कृतियां हैं, लिहाजा सभी संस्कृतियों का प्रचार-प्रसार और विस्तार हो. हर वर्ग इसे जाने इसके लिए प्रयास जारी हैं और विभाग इस दिशा में काम भी कर रहा है."

राज्य की सांस्कृतिक और साहित्यिक समृद्घि का ज्रिक करते हुए डॉ. साधौ ने कहा, "राज्य सांस्कृतिक और साहित्य के तौर पर समृद्घ है. यहां बड़े-बड़े लेखक और साहित्यकार हुए हैं और वर्तमान में हैं. कला और संस्कृति से जु़ड़े लोगों को मंच देने की कोशिश हो रही है, साथ ही युवा प्रतिभाओं को अवसर मिले, इसके लिए भी प्रयास जारी हैं. इसी के चलते भारत भवन में लगातार साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां चलती रहती हैं."

पिछले सरकार के काल की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया, "भाजपा ने लता मंगेशकर सम्मान को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ही बंद कर दिया गया था. अब उसे शुरू किया जा रहा है. अब सात दिन की संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है."

सरकारें जब भी कोई कदम बढ़ाती हैं तो उसे राजनीतिक चश्मे से देखा जाने लगता है, वोट बैंक की बात होती है. इस सवाल पर डॉ. साधौ ने कहा, "इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि यह सभी समाज और वगरें की संस्कृति की बात है. मध्य प्रदेश की संस्कृति का विस्तार हो यही प्रयास है. इसके पीछे हमारा मकसद वोटबैंक नहीं है, बल्कि कोशिश यही है कि राज्य का वातावरण स्वच्छंद हो, सभी संस्कृतियां बढ़ें और फले-फूलें. यह किसी खास वर्ग के लिए थोड़े है, पिछले दिनों मराठी महोत्सव हुआ, प्रकाश पर्व आयोजित किया गया."

राज्य में मार्च माह में होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह को उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, "इस आयोजन से राज्य को देश और दुनिया में नई पहचान मिलेगी, साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. देश के भीतर यह आईफा का दूसरा आयोजन है. मध्य प्रदेश में आईफा का होना बड़ी उपलब्धि है."

Source : News State

kamlnath
Advertisment
Advertisment
Advertisment