मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 'फिट इंडिया' कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सायक्लोथॉन का आयोजन किया गया है. यह सायक्लोथॉन 15 किलोमीटर की होगी. खेल और युवा कल्याण के संचालक पवन कुमार जैन ने बताया कि लाल परेड मैदान से तात्या टोपे राज्य खेल परिसर (टीटी नगर स्टेडियम) तक आयोजित सायक्लोथॉन में खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, पुलिस के जवान, शासकीय अधिकारियों के साथ ही आमजन हिस्सेदारी करेंगे.
यह भी पढ़ें : अब चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है. सायक्लोथॉन में कोई भी नागरिक अपनी साइकिल और मास्क के साथ शामिल होकर भागीदारी कर सकता है. यह पूरी तरह नि:शुल्क है.
यह भी पढ़ें : असम सीमा ढांचों को मजबूत करने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा
यह सायक्लोथॉन लाल परेड ग्राउंड से प्रारंभ होगी, इसे पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह सायक्लोथॉन काली मंदिर (तलैया थाना), मोती मस्जिद, रायल मार्केट, हमीदिया हॉस्पिटल होती हुई पुराना सचिवालय होकर लालघाटी चौराहा पहुंचेगी और यहां से वीआईपी रोड होकर कमला पार्क, पोलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, होटल पलाश, रंगमहल चौराहा होती हुई टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी.
Source : IANS