डबरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य के 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. डबरा (निर्वाचन क्षेत्र 19) ग्वालियर जिले में स्थित 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. 2008 में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद, इस निर्वाचन क्षेत्र में जिले की पूरी डबरा तहसील शामिल है.परिसीमन से पहले यह तत्कालीन डबरा तहसील के भितरवार और डबरा आरआई सर्किलों को कवर करता था.
यह भी पढ़ें : कमलनाथ की विवादित टिप्पणी पर भड़के सिंधिया, कहा- कांग्रेस की इस सोच को दर्शाती है
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में डबरा के साथ-साथ सात अन्य विधानसभा क्षेत्र, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, ग्वालियर ग्रामीण और भितरवार और इस जिले में शिवपुरी जिले के करेरा और पोहरी आते हैं. वहीं, डबरा विधानसभी सीट पर पहली बार उपचुनाव हो रहा है. इसकी वजह है. कांग्रेस विधायक इमरती देवी का बीजेपी में शामिल हो जाना. जिसकी वजह से यह सीट खाली हो गई. उन्होंने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है. अब इस सीट से वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उपचुनाव लड़ रही हैं. 3 नवंबर को उपचुनव के तहत इस सीट पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ें : कमलनाथ की विवादित टिप्पणी के विरोध में शिवराज चौहान रखेंगे मौन धरना
चुनाव सदस्य पार्टी
1977 गोपीराम जनता पार्टी
1980 जगन्नाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी
1985 नरसिंहराव पवार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1990 नरोत्तम मिश्रा भारतीय जनता पार्टी
1993 जवाहर सिंह रावत बहुजन समाज पार्टी
1998 नरोत्तम मिश्रा भारतीय जनता पार्टी
2003 नरोत्तम मिश्रा भारतीय जनता पार्टी
2008 इमरती देवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2013 इमरती देवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2018 इमरती देवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2020 विधानसभा उपचुनाव होने है
Source : News Nation Bureau