मध्‍य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्‍ला गए छुट्टी पर, कार्यवाहक डीजीपी बने वीके सिंह

मध्यप्रदेश के डीजीपी ऋषि शुक्ला के छह सप्ताह के मेडिकल लीव पर जाने से चुनाव अयोग ने मप्र कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अफसर वीके सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्‍ला गए छुट्टी पर, कार्यवाहक डीजीपी बने वीके सिंह

ऋषि कुमार शुक्‍ला (फाइल फोटो)

Advertisment

मध्यप्रदेश के डीजीपी ऋषि शुक्ला के छह सप्ताह के मेडिकल लीव पर जाने से चुनाव अयोग ने मप्र कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अफसर वीके सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया है. अब उन्‍हीं की निगरानी में विधानसभा चुनाव संपन्‍न कराए जाएंगे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला को रविवार को हृदयाघात हो गया था. वे इलाज के लिए मंगलवार सुबह मुंबई जा रहे है.

सूत्र बताते हैं कि चुनाव आयोग को भेजे गए पैनल में 1984 बैच के तीन अधिकारियों वीके सिंह, मैथिलीशरण गुप्त और संजय चौधरी के नाम थे. इनमें से चुनाव आयोग ने वीके सिंह के नाम को मंजूरी दे दी है. वह इस समय अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन हैं, जबकि शुक्ला के 1983 बैच की एकमात्र अधिकारी रीना मित्रा इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election election commission madhya-pradesh VK Singh DGP rishi kumar shukla Acting DGO
Advertisment
Advertisment
Advertisment