अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस पर चैट के दौरान कथित तौर पर कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे. दावा किया जा रहा है कि इस चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार शाहज़ेब भी मौजूद था. जाहिर सी बात है कि इस चैट के वायरल होते ही बीजेपी के नेता दिग्विजय सिंह पर हमलावर हो गए हैं. कुछ इसे राष्ट्रद्रोह की संज्ञा दे रहे हैं.
अमित मालवीय ने किया वायरल
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'क्लब हाउस चैट में, राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे. वास्तव में? यही तो पाकिस्तान चाहता है...'
In a Club House chat, Rahul Gandhi’s top aide Digvijaya Singh tells a Pakistani journalist that if Congress comes to power they will reconsider the decision of abrogating Article 370…
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 12, 2021
Really? यही तो पाकिस्तान चाहता है… pic.twitter.com/x08yDH8JqF
यह भी पढ़ेंः वायरलः रेलवे ट्रैक पर स्कूटी से कर रहा था स्टंट, हुआ ये हादसा
चैट के और अंश
क्लब हाउस चैट में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जब उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया तो वहां लोकतंत्र नहीं था. वहां इंसानियत भी नहीं थी, क्योंकि उन्होंने सभी को जेल में बंद कर दिया था. कश्मीरियत वहां के सेक्युलरिज्म का अहम हिस्सा है क्योंकि मुस्लिम बहुल राज्य का राजा हिंदू था और दोनों साथ मिलकर काम करते थे. यहां तक कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया था. ऐसे में आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला बेहद दुखद था और कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो 370 को हटाने के फैसले पर फिर से विचार करेगी.'
यह भी पढ़ेंः किसी भी गैस एजेंसी से रिफिल करा सकेंगे LPG सिलेंडर, जल्द शुरू होगी योजना
पाकिस्तान कांग्रेस का पहला प्यार
क्लब हाउस चैट लीक होने के बाद दिग्विजय सिंह बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्रि गिरिराज सिंह ने वायरल चैट ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है. दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचाया है. कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी.' हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी ने दिग्विजय सिंह के इस कथन को राष्ट्र द्रोह करार दिया है. दिग्विजय सिंह इससे पहले भी कुछ ऐसा बोलते आए हैं, जिन्होंने उन्हें कठघरे में खड़ा किया है.
HIGHLIGHTS
- क्लब हाउस चैट में पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद
- चैट के अंश वायरल होते ही बीजेपी हमलावर
- स्वामी चक्रपाणि ने बयान को बताया राष्ट्रद्रोह