Advertisment

Howdy Modi पर दिग्विजय का निशाना, कहा 'मोदी और ट्रंप दोनों को पसंद है तमाशा'

अमेरिका में हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Howdy Modi पर दिग्विजय का निशाना, कहा 'मोदी और ट्रंप दोनों को पसंद है तमाशा'

प्रतीकात्मक फोटो।

Advertisment

अमेरिका में हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है. हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान भारत में कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से लगातर कई ट्वीट करके निशाना साधा गया. कांग्रेस ने कहा कि ''आई सूट-बूट सरकार लौट कर, करने अपने मित्रों को खुशहाल। जनता की ना फिक्र रही इनको, भैया खुद अपना घर सम्भाल''.

यह भी पढ़ें- तीन सड़क हादसों में बीजेपी नेता के भाई समेत चार लोगों की मौत

हाउडी मोदी कार्यक्रम पर अब भोपाल के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर कहा कि दोनों नेताओं (डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी) को तमाशा पसंद है. यहां उन्होंने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से बिजली का बिल न भरने का आह्वान किया है तो राज्य शासन को शिवराज पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- MP: हर पार्टी में रहा हुस्न की मलिकाओं का जलवा! नए-नए खुलासे आए सामने 

आपको बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने अमेरिका के टेक्सास के ह्यूस्टन में 50 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया. यहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने यहां अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा भी दिया. पीएम मोदी ने भारत में अपने किए गए कामों को भी गिनाया.

यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव: नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने IED बम बरामद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में पाकिस्तान और धारा 370 पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धारा 370 आजादी के बाद से ही समस्या बना हुआ था. जिसे हमने भगा दिया है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे अमेरिका का 9/11 हो या फिर भारत का 26/11 का हमला. इन दोनों के मास्टरमाइंड पाकिस्तान में ही मिलते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Narendra Modi hindi news madhya-pradesh-news latest-news Howdy Modi
Advertisment
Advertisment