मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में करीब 200 साल पुराने बरगद के पेड़ को ज़िंदा रखने की कोशिश की जा रही है. उद्यानिकी विभाग के साथ नगर निगम ने इस पेड़ को जिंदा रखने का बीड़ा उठाया है. दरअसल, लगातार भोपाल (Bhopal) में हो रही तेज़ बारिश की वजह से कमला पार्क में लगा करीब 200 साल पुराना बरगद का पेड़ गिर गया था. पेड़ की जमीन के भीतर वाली 90 फीसदी जड़ें खराब हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : मुरैना प्रशासन ने किया धौलपुर सीमा को सील, आवाजाही बंद
इस पेड़ की जड़ों को ढंकने के लिए 10 ट्रक मिट्टी डाली जा रही है. चार ट्रक मिट्टी डाली जा चुकी है तो वहीं 6 ट्रक मिट्टी डलना बाकी है. जो 10% बची हुईं जड़ें हैं, उन्हें मिट्टी से ढंककर वहां खाद, पानी और एंटी फंगल दवाओं के साथ ऑक्सीजन अंदर जाने के लिए पाइप लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पेड़ के तने से लगी जड़ों को भी मिट्टी में दबा कर इसी तरह का ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश में 1 जुलाई से शुरू होगा यह अभियान, पढ़िए पूरी खबर
उद्यानिकी विभाग के सहायक सचिव आरके रावत ने बताया कि क़रीब 20 -25 दिन पहले तेज़ हवा आंधी और बारिश की वजह से इस पेड़ की जड़ें उखड़ गयी थी. सिर्फ़ दस प्रतिशत ही जड़ें जीवित रह गई हैं. नगर निगम और उद्यानिकी विभाग ने ये ठाना है कि इस पेड़ को बचाया जाए. लिहाज़ा जहां जहां जड़े बाक़ी रह गई हैं, वहां मिट्टी डाली जा रही है. ऑक्सिजन दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हम अगले 20 दिन में इस पेड़ को बचा लेंगे. अगर ये पेड़ नहीं बचता तो हमें इसकी भरपायी के लिए 2500 पौधे लगाने होंगे.
यह वीडियो देखें: