Niwari Murder Case: मध्य प्रदेश के निवाड़ी से लव ट्रायंगल में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. इस मर्डर केस की कहानी सुनकर आप भी बौखला जाएंगे और हैरानी से सिर भी खुजाने लगेंगे कि इंसान दौलत के नशे में किस हद तक गिर सकता है.
दरअसल, यहां पुलिस ने 65 साल के बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस हत्या की वारदात का खुलासा महज 48 घंटे के अंदर किया है.
पुलिस के अनुसार ये केस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है, जिसमें घनश्याम कुशवाहा की हत्या की गई थी. घनश्याम को उसकी 35 वर्षीय प्रेमिका सोनिया ने अपने दूसरे आशिक रोहित के साथ मिलकर बेरहमी से मार डाला था. बुजुर्ग रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी था, महिला ने पेंशन और रुपयों के लालच में उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर वारदात को अंजाम दिया.
यहां सुनो पूरी दास्तां
बता दें कि पुलिस को 7 अक्टूबर के दिन बनगया हाईवे पर एक अधजला शव मिला था. मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाह के तौर पर हुई थी. जो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला था. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और घटना की कड़ियां जोड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में घनश्याम के साथ एक महिला और एक पुरुष नजर आए, जिनकी पहचान सोनिया और रोहित के रूप में हुई.
दोनों ने कबूला अपना गुनाह
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. हालांकि, शुरुआत में दोनों कुछ भी कहने से मुकरते गए. लेकिन जब सख्ती बरती गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. सोनिया ने बताया कि वो घनश्याम के पैसे और पेंशन के लालच में उससे प्यार का नाटक कर अपने जाल में फंसा रही थी. असल में वो रोहित से लव करती थी, घनश्याम जब सोनिया पर साथ रहने का दबाव बनाने लगा, तो सोनिया और रोहित ने मिलकर उसे खत्म कर पैसा हड़पने का जाल बिछाया.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
हत्या की रात दोनों आरोपी घनश्याम को सुनसान जगह ले गए, जहां रोहित ने घनश्याम के सिर पर लोहे की छड़ से वार कर उसे बेहोश कर दिया. फिर दोनों ने उसके शरीर पर तेल डालकर आग लगा दी ताकि पहचान मिटाई जा सके. हालांकि, सच कभी छिपता नहीं और दोनों अंत में पकड़े जाते हैं.
महिला और उसका प्रेमी अरेस्ट
पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर टेक्नीकल टीम की मदद से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों को घनश्याम और उसके मोबाइल की पहचान की थी. हत्यारों को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. मौके से खून से सने कपड़े, लोहे की छड़, माचिस और तेल की बोतल बरामद की गई. फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.