Advertisment

मध्य प्रदेश के उमरिया में हाथी का हमला, 2 लोगों को उतारा मौत के घाट, एक को किया घायल

MP Elephant Attack: मध्य प्रदेश में 10 हाथियों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि उमरिया जिले के एक गांव में हाथियों ने हमला कर दिया. हाथियों के इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
MP Elephant Attck

MP के उमरिया में हाथी का आतंक (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

MP Elephant Attack: मध्य प्रदेश के उमरिया में इन दिनों हाथियों ने आतंक मचा रखा है. जिससे लोग खौफ में है. हाथियों के हमले से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, मध्य प्रदेश के उमरिया में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स घायल हो गया है.

देवरी कलां गांव में हुई घटना

बताया जा रहा है कि हाथियों ने शनिवार को उमरिया जिले के चंदियापुर के पास देवरी कलां गांव में लोगों पर हमला कर दिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते तब तक हाथियों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. जबकि एक शख्स घायल हो गया.  वन विभाग के एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि वन विभाग की 50-50 लोगों की तीन टीमें आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. जिससे हाथियों को काबू में पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने 12 साल में पहली बार किया ये कारनामा, वानखेड़े स्टेडियम में बनाया महारिकॉर्ड

गांव में घुसकर किया हमला

वन विभाग के एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी ने कहा कि, "हमें सूचना मिली कि चंदियापुर के पास देवरी कलां गांव में कुछ हाथी घुस आए हैं. हमारी टीम मौके पर पहुंची. हमने वहां एक व्यक्ति को मृत पाया. जब हाथी जंगल की ओर लौट रहे थे, तो एक और व्यक्ति पर हमला कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया." हाथियों का ये हमला दमोखर रेंज में हुआ. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक शख्स घायल हुआ है. एसडीओ के मुताबिक, सूचना मिलते ही वन विभाग की 50 लोगों की तीन टीमें मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: 'झारखंड में UCC जरूर लागू होगा, चुनाव से पहले गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व 10 हाथियों की मौत

इससे पहले मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में हाल ही में 10 हाथियों की मौत हो गई. जिससे हड़कंप मच गया. इसके बाद शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. जो हाथियों की संदिग्ध मौत की जांच करेगी. बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस हाथियों की मौत हो गई थी, जिसका संभावित कारण जहर बताया गया था. मंत्रालय ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी मामले की जांच करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है.

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की तरह सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 दिन में दें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

MP News madhya-pradesh-news Elephant attack video elephant Attack
Advertisment
Advertisment