Advertisment

रीवा के इस क्वारंटाइन सेंटर में मरीजों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था

कोविड केयर सेंटर में इलाज कराने वाले मरीजों को मनोरंजन के लिए कैरम, लूडो, शतरंज के अलावा कई तरह की किताबें मुहैया कराई गई हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Quarantine Center Rewa

क्वारंटाइन सेंटर रीवा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना संक्रमण का भय लोगों में समाया हुआ है. मरीज के लिए इलाज के दौरान एकाकीपन कई बार निराशा और हताशा की वजह बन जाता है. मगर मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर (Covid-19 Center) में खुश और प्रसन्न रखने के लिए कई नये- नये तरीके किए जा रहे हैं. ताकि उन्हें घर जैसा माहौल का एहसास कराया जा सके. साथ ही इस सेंटर को मनोरंजन, पुस्तकालय, योग केंद्र में बदल दिया गया है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने की पुलिस अधिकारी की हत्या

रीवा में करीब 700 कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश के रीवा में अब तक लगभग 700 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, इन मरीजों को इलाज के लिए चिरोहुला हनुमान मंदिर के पास बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है. यहां मरीज को कम से कम 14 दिन रहना होता है. 14 दिन काटना मरीज के लिए आसान नहीं होता. इसकी वजह है, क्योंकि मरीज के परिजन कोविड सेंटर के भीतर आकर मुलाकात नहीं कर सकते. इस स्थिति में मरीज के भीतर हताशा और निराशा का भाव विकसित होने की आशंका बनी रहती है.

यह भी पढ़ें : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का शिवराज कर रहे थे हवाई सर्वेक्षण, बादलों के बीच फंस गया हेलिकॉप्टर

कोरोना मरीजों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था
कोरोना संक्रमण को लेकर सामने आ रहीं बातें मरीज को डरा देती हैं. मगर रीवा के इस कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में ऐसा इंतजाम किया गया है कि यहां पहुंचकर मरीज अपने आपको अकेला महसूस न करे, उसे मनोरंजन की व्यवस्था के साथ पढ़ाई के लिए पुस्तकें उपलब्ध हों, साथ ही वह योग-व्यायाम आदि करता रहे. इसके लिए रीवा में नए-नए तरीके किए गए हैं. राज्य के आध्यात्मिक मंत्रालय के तहत बनाए गए आनंद विभाग के जिला स्रोत अधिकारी डॉ. मुकेश येंगल ने बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए तय दिशा-निर्देश के पालन के साथ इलाज मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही वह मानसिक तौर पर परेशान न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की कोर कमेटी ने इन मरीजों को मानसिक तनाव से दूर रखने के कई प्रयास किए हैं.

यह भी पढ़ें : DU में पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म, तीन साल में सबसे ज्यादा आवेदन

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाती है बातचीत
उन्होंने बताया कि यहां के कोविड केयर सेंटर में इलाज कराने वाले मरीजों को मनोरंजन के लिए कैरम, लूडो, शतरंज के अलावा कई तरह की किताबें मुहैया कराई गई हैं. इसके अलावा इन्हें योग, उत्साहित करने वाले उद्बोधन से जोड़ा जाता है. इतना ही नहीं, मरीजों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी किया जाता है. डॉ. येंगल का कहना है कि कोरोना मरीज प्रसन्न रहें, यह प्राथमिकता है. इलाज के मामले में भी यही कहा जा रहा है कि अगर मरीज प्रसन्न रहे तो जल्दी स्वस्थ होगा. इसी बात को ध्यान में रखकर यहां मरीजों के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. मरीजों से संवाद का लाभ भी मिल रहा है. जहां मरीज अपनी बात खुलकर कह रहा है, वहीं उसकी अपेक्षा के अनुरूप प्रयास भी किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 : एमएस धोनी करें नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी, जानिए किसने दी ये सलाह

लाइब्रेरी और योग केंद्र की सुविधा
यहां इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि मनोरंजन के साधन के साथ उपलब्ध कराई गई किताबें उनके मन को बहलाए रखती है. वहीं योग आदि शारीरिक तौर पर फायदेमंद हैं. इतना ही नहीं, उत्साह बढ़ाने और क्षेत्रीय जानकारी देने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम उनका ज्ञानवर्धन करने में मददगार हो रहे हैं. कोविड सेंटर में साउंड सिस्टम भी लगाया गया है, जिसके जरिए मरीज अपने कमरे और बिस्तर पर रहते हुए ही सूचनाओं और ज्ञानवर्धन जानकारियों को हासिल कर लेता है, क्योंकि इस बीमारी के मरीज को कोविड सेंटर से बाहर निकलने की आजादी नहीं होती. कोविड सेंटर से लगभग पचास मीटर दूर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां हर वक्त चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टाफ मौजूद रहते हैं और दवाएं उपलब्ध रहती हैं तो दूसरे कक्ष में साउंड सिस्टम का माइक और वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए स्क्रीन लगाई गई है.

Source : IANS/News Nation Bureau

corona-virus कोविड-19 coronavirus-covid-19 Rewa News Quarantine Center कोरोना वॉरियर्स एमपी में कोरोना का आंकड़ा Rewa corona covid-19 center
Advertisment
Advertisment
Advertisment