Advertisment

ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्‍य गिरफ्तार, ऐसे लूटते थे यात्रियों को

त्‍योहारी सीजन में इन दिनों ट्रेनों में पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही है. इस भीड़भाड़ का फायदा चोर-उच्‍चके भी उठा रहे हैं. यहां तक कि ट्रेनों में अब लुटेरे तमंचों की नोंक पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है जो बड़े ही शातिर ढंग से ट्रेनों में वारदात को अंजाम देते थे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अब अगर सर्दियों में आपकी ट्रेन हुई लेट, तो रेलवे दे रहा है ये सुविधा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

त्‍योहारी सीजन में इन दिनों ट्रेनों में पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही है. इस भीड़भाड़ का फायदा चोर-उच्‍चके भी उठा रहे हैं. यहां तक कि ट्रेनों में अब लुटेरे तमंचों की नोंक पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है जो बड़े ही शातिर ढंग से ट्रेनों में वारदात को अंजाम देते थे.

पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरों का यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से यात्रियों को लूटने का प्लान बनाता था और उसके बाद हथियारों से लैस होकर ट्रेनों में धावा बोल देता था. ट्रेनों में सफर के दौरान कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही आरोपी यात्रियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक देते थे. इसके बाद हथियारों की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे.पकड़े गए गिरोह के 5 सदस्य एमपी और यूपी के रहने वाले हैं इनके पास से धारदार हथियार, लाल मिर्च पाउडर और लूट का माल मिला है.

Source : News Nation Bureau

festive season Loot Naxal Attack In Chhattisgarh Criminals tarin passenger planning to travel by train
Advertisment
Advertisment
Advertisment