पांचवें चरण का मतदान: मध्य प्रदेश में 7 सीटों के लिए प्रशासन की ये है तैयारी

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतगर्त सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होगा. मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें 55 विधानसभा क्षेत्र हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण में मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 19 लाख मतदाता हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
पांचवें चरण का मतदान: मध्य प्रदेश में 7 सीटों के लिए प्रशासन की ये है तैयारी

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतगर्त सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होगा. मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें 55 विधानसभा क्षेत्र हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण में मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 19 लाख मतदाता हैं. इसमें कुल 110 उम्मीदवार हैं जिनमें से 1001 पुरुष और 9 महिलाएं हैं. इस चुनाव में 25, 800 बैलट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा.

18200 कंट्रोल यूनिट को इस्तेमाल में लाया जाएगा. पांचवें चरण में 19000 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. खजुराहो सतना और रीवा में दो-दो बैलट यूनिट लगाए जाएंगे. 17000 मतदान कर्मी 6 मई के मतदान के लिए तैनात किए जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर 50000 पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. 268 थानों में क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें- टॉर्च जलाकर रोशनी कर रहा था रिटायर्ड फौजी, लेकिन हाथी ने कुचलकर मार डाला

65 अंतर्राज्यीय नाकों पर सघन चेकिंग की व्यवस्था की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से सटे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 1817 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. 8700 वाहनों का इस्तेमाल इस मतदान में किया जाएगा. प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त वेबकास्ट और सीसीटीवी का इंतजाम 3000 मतदान केंद्रों पर किया गया है.

इस चरण में दिव्यांग मतदान केंद्र और पिंक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, प्रसाधन और बिजली का इंतजाम किया गया है. मतदान से पहले शराब और पैसे के वितरण पर निर्वाचन आयोग ने सख्ती की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी का निधन, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे

इन सीटों पर 2014 के मतदान में 58 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर टर्नआउट बढ़ाने की कवायद हो रही है. सभी सीटों पर करीब 70 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है. सीधी लोकसभा सीट के मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान भी होगा. इसके लिए प्रशासन ने टीम को रवाना किया है. इस बूथ पर 708 मतदाता हैं. सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप पहुंचा कर पुनर्मतदान की सूचना दी गई है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh-news fifth phase election lok sabha election 2019 Lok Sabha Elections 2019 madhya pradesh election panchva charan chunav
Advertisment
Advertisment
Advertisment