इंदौर में एक होटल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग

आग की लपटों और धुआं के गुबार उठते ही होटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
इंदौर में एक होटल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग
Advertisment

इंदौर (Indore) शहर में आज होटल में उस वक्त भगदड़ मच गई जब नीचे एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसने होटल की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों और धुआं के गुबार उठते ही होटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उसमें ठहरे लोग जैसे-तैसे खिड़की से अपनी जान बचाकर कूदे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- आसमान से बरसती आग, ग्वालियर में गर्मी ने तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड

घटना जेल रोड चौराहे के पास स्थित होटल बाबा पैलेस की है. यहां आज शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि जान बचाने के लिए कुछ लोग तो खिड़की से ही कूद गए. सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि होटल के नीचे एक कपड़े की दुकानें हैं, इसमें में से एक दुकान में आग लगी थी. आग की लपटें होटले की पहली मंजिल तक पहुंच गई थीं. होटल में ठहरे लोग घबराकर खिड़की से निकल पास बनी पुरानी इमारत में किसी तरह पहुंचे. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- धूम्रपान न करने पर भी मध्य प्रदेश के 65 फीसदी लोगों में कैंसर होने की आशंका, जानें क्यों

गौरतलब है कि बीते दिनों डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत (Surat) के सरथना इलाके में एक व्‍यवसायिक इमारत के तीसरे मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी. जिसमें के करीब 23 स्‍टूडेंट्स की मौत हो गई. विनाशकारी आग से बचने के लिए करीब एक दर्जन स्‍टूडेंट इमारत के तीसरे और चौथे फ्लोर से कूद गए थे. जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए थे.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh surat Indore News Surat Fire Indore fire Indore aag Fire broke out at hotel in Indore
Advertisment
Advertisment
Advertisment