जबलपुर: आयुध निर्माणी खमरिया में बड़ा हादसा, आधा दर्जन कर्मचारी घायल

भारतीय सेना के लिए घातक हथियार बनाने वाली आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री जबलपुर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री के सेक्शन 6 के...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Khamaria

Khamaria Arms Factory( Photo Credit : File)

Advertisment

भारतीय सेना के लिए घातक हथियार बनाने वाली आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री जबलपुर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री के सेक्शन 6 के 637 नंबर बिल्डिंग में डेंटिक्स मेल्टर मशीन में एलमुनियम पाउडर में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि धमाके के साथ आग लगी थी जिसकी वजह से वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए.

हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं

घायल कर्मचारियों में श्याम देव, करण आर्य, नंदकिशोर सोनी, विजय, कालूराम मीणा घायल हुए हैं, वहीं कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई है जिनका खमरिया अस्पताल में इलाज कर रिलीव कर दिया गया है. बाकी कर्मचारियों का इलाज जबलपुर शहर के निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. जबलपुर की खमरिया फैक्ट्री में हुए इस हादसे की पीछे वजह क्या है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: योगी ने पूछा, 'किस किस को काम नहीं मिला'..., राज्यमंत्रियों से मिला ये जवाब

पहले भी हो चुके हैं हादसे

खमरिया फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच कराई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि हादसा होते ही वहां मौजूद तमाम दमकल कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है. अब इस हादसे से कितना नुकसान हुआ है फिलहाल यह कहना बहुत मुश्किल है लेकिन राहत भरी खबर यह है कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई. लेकिन सवाल कई खड़े हुए हैं. आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री में यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है. इसके पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हुए हैं, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी जान तक गंवाई है, लिहाजा इस तरह के हादसों की जांच गंभीरता से होना चाहिए और जहां भी चूक हो रही है उसमें सुधार कार्य होना चाहिए. (रिपोर्ट-दुर्गेश)

HIGHLIGHTS

  • खमरिया आर्म्स फैक्ट्री में हादसा
  • आग पर पा लिया गया काबू
  • हादसे में 6 कर्मचारी झुलसे
जबलपुर आयुध निर्माणी खमरिया Khamaria arms factory
Advertisment
Advertisment
Advertisment