मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) विपक्षी दल BJP के हंगामे के बीच एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया. राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को BJP विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा में एक तरफ जहां विपक्ष का हंगामा चल रहा था, तो दूसरी ओर मंदिर, नगर पालिक विधि, भू-राजस्व संहिता, जिला योजना समिति और नगर तथा ग्राम निवेश आदि संशोधित विधेयक पारित किए गए.
भाजपा विधायकों ने पोषण आहार व्यवस्था फिर से ठेकेदारों के हाथों में सौंपने, अतिथि विद्वानों को गुमराह करने, किसानों का कर्ज माफ करने सहित कई आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उन्होंने आसंदी के सामने जाकर हंगामा किया. उसके बाद सदन से बहिर्गमन किया गया. बीजेपी विधायक फिर आसंदी के सामने जमा हो गए और नारेबाजी करते रहे. इसी दौरान विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : कई जगह CAA को लेकर हुआ विरोधी प्रदर्शन, जबलपुर में पथराव
मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र को चौथे दिन महिला आईएएस ऑफिसर गौरी सिंह द्वारा वीआरएस लिए जाने को लेकर विपक्ष ने सदन में भारी हंगामा किया. विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायकों ने वेल में पहुंचकर खूब नारेबाजी की, जिसके बाद विधानसभा को स्थगित करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिये हुआ स्थगित
इसके पहले पूर्व मंत्री शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा गोपाल भार्गव ने आईएएस अफसरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब आईएएस अफसर के ऐसे हालात हैं तो बाकी कर्मचारियों का क्या रहो रहा होगा.
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्षी दल BJP के हंगामे के बीच एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया.
- राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को BJP विधायकों ने जमकर हंगामा किया.
- वहीं दूसरी ओर मंदिर, नगर पालिक विधि, भू-राजस्व संहिता, जिला योजना समिति और नगर तथा ग्राम निवेश आदि संशोधित विधेयक पारित किए गए.
Source : आईएएनएस