मध्यप्रदेश के आलीराजपुर से दिल दहला देने वाला सामने आया है. दरअसल, यहां एक घर में एक पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश व्यास सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना सांडवा थाना क्षेत्र के राउड़ी गांव की है. मृतक के रिश्तेदार जब आज सुबह घर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले मे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने भी टिप्पणी की है. उनका कहना है कि एफएसएल जांच रिपोर्ट का इंतजार है. उनका कहना है कि मैं नहीं मान सकता कि कोई आदिवासी इतना कमजोर होगा.
रिश्तेदारों को हत्या की आशंका
मामले में पड़ोसियों ने बताया कि मृतक किसान था. मृतकों में से किसी ने भी कभी भी किसी परेशानी के बारे में बात नहीं की है. रिश्तेदार ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले में हर तरह के पहलुओं और अलग-अलग एंगलों की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान हो चुकी है- राकेश सिंह, उसकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय.
साइबर टीम भी मामले में एक्टिव
एसपी राजेश व्यास का कहना है कि सुबह सात बजे हमें मामले की जानकारी मिली थी. खेत के पास ही उनका घर था. मामला प्रथम दृष्टया गंभीर दिख रहा है. एफएसएल टीम बुलाई गई है. साइबर टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. कलेक्टर डॉ. अरविंद अभय बेडेकर ने बताया कि ये मौते क्यों और कैसे हुईं, इस बारे में कुछ भी बोलना जल्दबाजी साबित होगी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है.
भाजपा ने भी की जल्द जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा, भाजपा ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि परिवार आत्महत्या नहीं कर सकता है. यह साफ-साफ हत्या है. पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए और आरोपियों को दंड मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव के पांच लोग एक साथ खत्म हो गए हैं, जिस वजह से पूरे गांव में शोक की लहर है.
Source : News Nation Bureau