मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत खराब हो गई है. बाबूलाल गौर को बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने पर भोपाल के निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था. फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और हालत में बहुत सुधार नहीं होने के चलते उन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल ले जाने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में आज स्वास्थ्य सेवाएं ठप, करीब 3 हजार डॉक्टर्स हड़ताल पर
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को एयर एंबुलेंस के जरिए गुरुग्राम ले जाया जाएगा. फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. एयर एंबुलेंस के पहुंचते ही बाबूलाल गौर को एयरलिफ्ट करके गुड़गांव ले जाया जाएगा. बताया जा रहा है कि बाबूलाल गौर को हार्ट में तकलीफ है, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा कांग्रेस के नेता और उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, सीएम कमलनाथ ने जताया दुख
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बाबूलाल गौर को देखने पहुंचे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबूलाल गौर को एयरलिफ्ट करने का फैसला सही. उन्होंने कहा कि बाबूलाल गौर को हार्ट में तकलीफ है और उसका सबसे बेहतर इलाज गुरुग्राम में ही संभव है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबूलाल गौर मजबूत और हमेशा खुश रहने वाले इंसान हैं.
यह वीडियो देखें-