मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बार उन्होंने जिलों के प्रभारी मंत्री को लेकर आवाज बुलंद की है. इससे पहले भी विश्नोई ने कई बार अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
विश्नोई ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ''मान्यवर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सादर प्रणाम. प्रदेश के सभी जिले अनेकों समस्याओं के सरल समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रहे हैं. अनुरोध है कि चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश को यह उपहार देने की कृपा करें. और वायदे के अनुसार जबलपुर एवं रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें.''
ये भी पढ़ें- कांग्रेस 15 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ 2 घंटे करेगी चक्काजाम
बता दें कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस जिलों के प्रभारी मंत्री की नियुक्तियां न होने पर शिवराज सरकार पर हमले बोल रही है और मुख्यमंत्री पर अपने ही दल के नेताओं के आरोप लगाए जा रहे हैं. अब भाजपा के विधायक विश्नोई ने ही कांग्रेस के स्वर में स्वर मिलाया है.
इससे पहले भी विश्नोई कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. हाल ही में दो मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने के बाद विश्नोई ने महाकौशल और विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा का अपरोक्ष रुप से आरोप लगाया था.
Source : IANS