ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के बड़े नेता सुरेश पचौरी ने किया Article 370 को हटाने का समर्थन

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले को लेकर कांग्रेस दो हिस्सों में बंटी हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के बड़े नेता सुरेश पचौरी ने किया Article 370 को हटाने का समर्थन

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी( फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले को लेकर कांग्रेस दो हिस्सों में बंटी हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब कांग्रेस के एक और नेता ने धारा 370 हटाने का समर्थन किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने समर्थन करते हुए कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला सामयिक है.

यह भी पढ़ें- व्यापम घोटाले की जांच प्रक्रिया पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने शुक्रवार को कहा, 'मेरा व्यक्तिगत मानना है कि अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला सामयिक है. लेकिन इस अनुच्छेद को हटाने के लिए जो तरीका अपनाया गया, वो गलत था. पूर्व मुख्यमंत्री को नजरबंद करके धारा 370 हटाई गई वो अलोकतांत्रिक था.'

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका, महंगी हुई बिजली, जानिए क्या हैं नई कीमतें

इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाने के सरकार के निर्णय का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि 370 हटाना राष्ट्रहित में हैं और हम इस फैसले का समर्थन करते हैं. सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा था, 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश में उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं. संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नहीं होते. लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित में लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं.' 

सिंधिया और सुरेश पचौरी से पहले वरिष्ठ नेता जर्नादन द्विवेदी, भुनेश्वर कलिता, दीपेंद्र हुड्डा और रंजीता रंजन सरकार के फैसला का समर्थन कर चुके हैं. जबकि कई कांग्रेसी नेताओं का स्पष्ट तौर पर कहना है कि पार्टी अनुच्छेद 370 खत्म करने का विरोध करती है, तो इससे देश में गलत संदेश जाएगा.

यह वीडियो देखें- 

Article 370 Suresh Pachauri Article 35A Article 370 Scrapped Remove 370 and 35A Jammu Kashmir Articel 370
Advertisment
Advertisment
Advertisment