Advertisment

सोशल मीडिया पर 'गद्दार रेट कार्ड' जारी करने वाले पूर्व मंत्री पर केस

पूर्व मंत्री सोजतिया ने भी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और मंत्री हरदीप सिंह डंग को लेकर गद्दार रेट कार्ड जारी किया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Subhash Sojatia

मध्य प्रदेश उपचुनाव में नेताओं के बार-बार बिगड़ रहे हैं बोल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्य प्रदेश में हो रहे उप-चुनाव में गद्दार बड़ा मुददा बना हुआ है. इसी को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुभाष सोजतिया ने सोशल मीडिया पर 'गद्दार रेट कार्ड' साझा किया और उसमें सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार व मंत्री हरदीप सिंह डंग पर हमला बोला. इसके बाद उनके खिलाफ चुनाव आयोग ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गद्दार रेट काड अभियान चलाया था. 

इसी के तहत पूर्व मंत्री सोजतिया ने भी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और मंत्री हरदीप सिंह डंग को लेकर गद्दार रेट कार्ड जारी किया. इस कार्ड में कहा गया था कि डंग ने दल-बदल के लिए जो रकम ली है, वह रकम बांटी जाए तो प्रति मतदाता के हिस्से में 3,757 रुपये आते हैं, क्योंकि 35 करोड़ रुपये मिले और सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में डंग को 93,169 वोट मिले थे.

इस गद्दार रेट कार्ड को लेकर डंग के निर्वाचन अभिकर्ता प्रफुल्ल यजुवेर्दी ने चुनाव आयोग से शिकायत की जिसमें कहा गया कि सोजतिया ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भाजपा उम्मीदवार डंग पर आरोप लगाए. इससे आम जनता व मतदाताओं में गलत संदेश जा रहा है. इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने सोजतिया के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

assembly-by-election-madhya-pradesh मध्य प्रदेश उपचुनाव सुभाष Subhash Sojatia Gaddar Rate Card गद्दार रेट कार्ड
Advertisment
Advertisment
Advertisment