इंदौर की कई कॉलोनियों के लोगों को क्‍यों होने लगी आंखों में जलन, घरों में ताले जड़कर सड़क पर हो गए जमा

इंदौर के कई कालोनियों के लोगों की शाम आफत भरी रही. अचानक उनकी आंखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
इंदौर की कई कॉलोनियों के लोगों को क्‍यों होने लगी आंखों में जलन, घरों में ताले जड़कर सड़क पर हो गए जमा

इंदौर में गैस रिसाव से अफरातफरी

Advertisment

इंदौर के कई कालोनियों के लोगों की शाम आफत भरी रही. अचानक उनकी आंखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी तो थोड़ी ही देर में अफरातफरी मच गई. करीब 1200 परिवार घरों पर ताला लगाकर बाहर निकल पड़े. मंगलवार शाम करीब छह बजे शारदा नगर, लोहिया कॉलोनी, स्वास्थ्य नगर, सूर्या पैलेस, शिवानी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों की आंखों में अचानक जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

यह भी पढ़ेंः वेतन बढ़ने के बाद भी बिहार के MLAs को मिलती है दिल्‍ली-तेलंगाना से कम सैलरी, देखें किस राज्‍य में कितना है वेतन

इसको लकर अफरातफरी मची तो करीब 1200 परिवार घरों पर ताला लगाकर बाहर निकल पड़े. लोगों को शाम पांच बजे अचानक बदबू आने लगी थी. छह बजे तक सांस लेने में परेशानी होने लगी. लोग घर खाली कर इधर-उधर जाने लगे. दो घंटे तक लोग अपने मुंह पर कपड़ा बांधे रहे. घबराहट के कारण एक बच्ची की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया.

दरअसल कबीटखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने की वजह से लोगों को ये दिक्‍कतें शुरू हो गईं. नगर निगम और प्रशासन की टीम जब तक वहां पहुंचतीं तब तक करीब 1200 परिवार घरों में ताला लगाकर बाहर निकल चुका था.दिक्‍कत इतनी बढ़ गई कि कचरा स्टेशन के कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह के अनुसार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन का रिसाव हुआ था. रात 10 बजे तक स्थिति कंट्रोल में आ चुकी थी. 

Source : News Nation Bureau

municipal-corporation Indore Gas Leak People Affected Chlorine Gas Gas leak in Indore Irritation of eyes problem in breathing
Advertisment
Advertisment
Advertisment