कॉलेज में छात्राओं पर अत्याचार करने वाली प्रिंसिपल जांच में दोषी, मिली ये सजा

जांच में दोषी पाए जाने के बाद लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने जीएनएम कॉलेज में पदस्थ प्रिंसिपल चंद्रकला सरगई को कॉलेज से हटाकर ग्वालियर अटैच कर दिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
कॉलेज में छात्राओं पर अत्याचार करने वाली प्रिंसिपल जांच में दोषी, मिली ये सजा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित सरकारी जीएनएम नर्सिंग कॉलेज का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। कॉलेज में 31 तारीख को छात्राओं ने तमाम विसंगतियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। छात्राओं ने जिला कलेक्टर आरपीएस जादौन को ज्ञापन भी सौंपा था। जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद दो सदस्यीय जांच दल का गठन हुआ। इसके बाद फिर से कॉलेज की प्राचार्य ने छात्राओं को फिर से धमकाना शुरू कर दिया. प्राचार्य का ऐसा रवैया देखकर 3 जनवरी को छात्राओं ने फिर कॉलेज की प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोला।

जांच में दोषी पाए जाने के बाद लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने जीएनएम कॉलेज में पदस्थ प्रिंसिपल चंद्रकला सरगई को कॉलेज से हटाकर ग्वालियर अटैच कर दिया है। कलेक्टर की इस कार्रवाई के खिलाफ आज कॉलेज की प्राचार्य तमाम नियमों को ताक पर रखकर मीडिया कर्मियों के सामने खुद को पाक साफ बताती दिखीं. वहीं दूसरी ओर अपने विरुद्ध जांच को षडयंत्र बता कर शासन को वीआरएस लेने की धमकी दे डाली।

सरकारी जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य चंद्रकला पर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने तमाम आरोप लगाए हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने स्टूडेंट्स से मनमाना पैसा वसूल किया है। स्टूडेंट के साथ गलत व्यवहार करती हैं। स्टूडेंट से मन माफिक काम कराती है। कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने जब समस्या को सॉल्व होते नहीं देखा तो उन्होंने इन्हीं प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोर्चा खोल दिया और देर रात कॉलेज में हंगामा किया था.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Datia Nursing Home Datia News gnm nursing college nursing hospital
Advertisment
Advertisment
Advertisment