मध्य प्रदेश में 28 विधान सभा सीट पर तीन नवंबर उपचुनाव के तहत मतदान होंगे. जिसमें गोहद विधानसभा सीट मध्य महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. गोहद विधानसभा सीट भिंड जिले में आती है. यहां 2018 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. रनवीर जाटव ने भारतीय जनता पार्टी के लाल सिंह आर्य को हराया था. वहीं, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रनवीर जाटव ने इस्तीफे की वजह से खाली हुई है. जिसकी वजह से अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
यह भी पढ़ें : MP Bypolls: जानें बदनावर सीट के बारे में, आखिर यहां से कौन मारेगा बाजी
जातिगत समीकरण
गोहद सीट के जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां तोमर, ओबीसी, ब्राह्मण वोटर्स निर्णायक स्थिति में होते हैं. इसके अलावा दलित, जैन समाज और मुस्लिम समाज के मतदाताओं का प्रभाव रहता है।2018 के विधानसभा चुनाव के अनुसार यहां पर कुल मतदाता 214191 हैं.
यह भी पढ़ें : मेहगांव विधानसभा सीट का 1967 से जानिए अब तक का इतिहास
साल विधायक पार्टी
1957 सुशीला सोबरन सिंह भदौरिया कांग्रेस
1962 रामचरण लाल थापक प्रजा सोशलिस्ट पार्टी
1967 कन्हैयालाल माहौर जनसंघ
1972 भूरेलाल फिरौजिया जनसंघ
1977 भूरेलाल फिरौजिया जनता पार्टी
1980 श्रीराम जाटव बीजेपी
1985 चर्तुभुज भदकारिया कांग्रेस
1989 सोपत जाटव कांग्रेस
1990 श्रीराम जाटव बीजेपी
1993 चतुरीलाल बराहदिया बीएसपी
1998 लाल सिंह आर्य बीजेपी
2003 लाल सिंह आर्य बीजेपी
2008 माखनलाल जाटव कांग्रेस
2009 रणवीर जाटव कांग्रेस
2013 लाल सिंह आर्य बीजेपी
2018 रणवीर जाटव कांग्रेस
2020 उपचुनाव होने वाले है
Source : News Nation Bureau