Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पितृ पक्ष पर मिलेगी स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, ये है शेड्यूल

Indian Railway: पितृ पक्ष को लेकर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति और जबलपुर-गया-जबलपुर के बीच 14 ट्रेनें चलाएगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
West Central railway
Advertisment

पितृ पक्ष को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से खुशखबरी है. अब इस अवसर पर यात्रियों के सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति एवं जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों की 14 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच की उपलब्ध रहेंगे. 

ये है इन पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों का विवरण 

रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (07 सेवाएं)

01667 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.09.2024, 21.09.2024, 26.09.2024 एवं 01.10.2024 को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुंचेगी. (04 सेवाएं)

01668 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.09.2024, 24.09.2024 एवं 29.09.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. (03 सेवाएं)

ठहराव-विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड.

जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (07 सेवाएं)

01701 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.09.2024, 23.09.2024 एवं 28.09.2024 को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुंचेगी. (03 सेवाएं)

01702 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.09.2024, 22.09.2024, 27.09.2024 एवं 02.10.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. (04 सेवाएं)

ठहराव- सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड.

 रेलयात्री 01 सितम्बर 2024 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है.स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें.

Indian Railway MP West Central Railway pitra paksh
Advertisment
Advertisment
Advertisment