Advertisment

लॉकडाउन में श्रमिकों की समस्याओं का सरकार शीघ्र समाधान करे : मेधा पाटकरmedha patkar

पाटकर ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि प्रतिबंध बिना किसी योजना के लगाए गए तथा राज्य और केन्द्र की बीच कोई समन्वय नहीं है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  11

Medha Patkar( Photo Credit : News State)

Advertisment

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे के निकट विरोध प्रदर्शन किया. पाटकर ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि प्रतिबंध बिना किसी योजना के लगाए गए तथा राज्य और केन्द्र की बीच कोई समन्वय नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘श्रमिक बिना वेतन लिए अपने घर से निकल गए हैं. उन्हें जीवित रहने के लिए खाद्यान्न मुफ्त नहीं तो मामूली कीमत पर दिया जाना चाहिये.’’

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : पुलिस पर पथराव करने के मामले में 500 मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज

पाटकर ने कहा कि श्रमिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर असहाय रूप से चल रहे हैं. वे अपने श्रम से उत्पादित सामान से लदे ट्रकों पर भी सवार नहीं हो सकते हैं. जैसी व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए की गयी वैसी श्रमिकों के लिए भी होनी चाहिए. लेकिन इस देश में ऐसी सरल समझ का भी अभाव है.’’

पाटकर ने मांग की कि श्रमिकों को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं अपात स्थिति कोष (पीएम-केयर्स फंड) से सहायता दी जानी चाहिये. उन्होंने सामाजिक संगठनों से इस मामले में अहिंसक विरोध प्रदर्शन करने की भी अपील की है.

Source : Bhasha

covid-19 corona MP Medha Patkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment