Advertisment

By Election : ग्वालियर विधानसभा सीट पर जानिए अब तक किसका रहा है वर्चस्व

ग्वालियर निर्वाचन क्षेत्र में ग्वालियर नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 18 और 30 से 33 तक आते है. यह ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसके साथ-साथ इसमें सात अन्य विधानसभा क्षेत्र

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Gwalior by Election

ग्वालियर उपचुनाव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश में 3 नवबंर को उपचुनाव को लिए मतदान होने है. हम आज आपको बताएंगे ग्वालियर विधानसभा सीट के बारे में जिस पर उपचुनाव हो रहा है. ग्वालियर जिले में स्थित 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस निर्वाचन क्षेत्र में ग्वालियर नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 18 और 30 से 33 तक आते है. यह ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसके साथ-साथ इसमें सात अन्य विधानसभा क्षेत्र यानि ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार और डबरा, और शिवपुरी जिले के करेरा और पोहरी भी आते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस सीट पर अब तक कितने एमएलए चुने गए हैं और कब इस सीट का गठन हुआ है.

यह भी पढ़ें : एमपी विधानसभा उपचुनाव में 67 नामांकन निरस्त

मध्य प्रदेश के निर्वाचन क्षेत्र के रूप में

1951: पुरुषोत्तम राव इनामदार, हिंदू महासभा

1977: जगदीश गुप्ता, जनता पार्टी

1980: तारा सिंह वियोगी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1985: धरमवीर, भारतीय जनता पार्टी

1990: धरमवीर, भारतीय जनता पार्टी

1993: रघुवीर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1998: नरेंद्र सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी

2003: नरेंद्र सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी

2008: प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2013: जयभान सिंह पवैया, भारतीय जनता पार्टी

2018: प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2020 : उपचुनाव होने वाला है.

Source : News Nation Bureau

Gwalior by Election Gwalior by Election Dates Gwalior by Election Results ग्वालियर उपचुनाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment