मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पैरोल पर बाहर आए हत्या के दोषी का मर्डर कर दिया गया. संदेह जताया जा रहा है कि यह मामला कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का है. घटना ग्वालियर के डबरा क्षेत्र की है, जहां गुरुवार रात 45 वर्षीय जसवंत सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सूचना के मुताबिक जसवंत 2016 के एक हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था, हाल ही में 28 अक्टूबर को पैरोल पर जेल से बाहर आया था. पुलिस के अनुसार जसवंत को उस वक्त निशाना बनाया गया जब वह अपने घर के बाहर किसी से मोटरसाइकिल पर बात कर रहा था. घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
काट रहा था आजीवन कारावास की सजा
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी देतेह हुए बताया कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने जसवंत सिंह पर गोलियां दाग दीं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
परिजनों का कहना है कि जसवंत की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है. सूत्रों से पता चला है कि 2016 में जसवंत द्वारा मारे गए व्यक्ति का भाई हाल ही में कनाडा से ग्वालियर लौटा था, जिससे संदेह और गहरा गया है. पुलिस ने मामले में दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और आश्वस्त किया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
पुरानी रंजिश है हत्या का कारण
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दो दिनों से चौकीदार छुट्टी पर चल रहा था, जिसके कारण गेट भी खुले हुए थे. यही वजह रही कि हमलावरों को आसानी से अंदर घुसकर वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.