सरकारी दफ्तर में बैठे अधिकारी और कर्मचारी जनता की सेवा करने की कुर्सी पर बैठकर ब्लू फिल्म देखें तो इसका क्या असर पड़ेगा. ऐसा ही हुआ है ग्वालियर कलेक्ट्रेट दफ्तर में जहां औचक निरीक्षण के दौरान कई बड़े विभागों में कर्मचारी और अधिकारियों के पोर्न वीडियो , ब्लू फिल्म और अश्लील डांस देखने के सबूत मिले हैं.
यह भी पढ़ें- 'गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु', मुस्लिम महिलाओं ने उतारी आरती, लिया गुरु का आशीर्वाद
इसका पता तब चला जब सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही विभागीय समन्वय बैठक के बीच ही कलेक्टर अनुराग चौधरी ने लोक सेवा प्रबंधक , एनआईसी प्रभारी और कार्यालय अधीक्षक को अचानक विभागों के कंप्यूटरों की जांच करने के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- गायों की मौत पर गुस्साए मेयर ने ऑफिस में काटा हंगामा, अधिकारी को निकाला बाहर, VIDEO वायरल
बैठक के बीच दिए निर्देश के कारण कोई भी अधिकारी ना तो अपनी जगह से उठ पाया और ना कोई अपने कार्यालय में हिस्ट्री डिलीट करने जा पाया. सदस्यों की टीम ने जब कार्यालय में पहुंचकर कंप्यूटरों के आईपी एड्रेस से हिस्ट्री चैक की तो उसमें पोर्नसाइट्स , यूट्यूब , हॉटस्टार देखे जाने का पता चला. एडीएम ने इन लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
Source : News Nation Bureau