मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल उठेगा. यहां एक अज्ञात कार चालक ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पहले टक्कर मारी फिर बोनट पर बैठाकर उसे करीब 200 मीटर तक घसीटता ले गया. वहीं इस घटना को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया. ऐसे में अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा माजरा
जानकारी के अनुसार झांसी रोड ट्रैफिक थाने में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ब्रजेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. उन्हें सूचना मिली कि एक कार चालक किसी को टक्कर मारकर तेजी से भाग रहा है.
ऐसे में जब ब्रजेन्द्र सिंह ने चेकिंग शुरू की तो ऑफिस पुल की तरफ से एक लाल रंग की बिना नंबर की कार आती दिखाई थी. उन्होंने नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से जब कार रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और उन्हें टक्कर मार दी.
गिरते ही बेहोश हो गया पुलिसकर्मी
टक्कर लगने की वजह से ब्रजेन्द्र सिंह कार के बोनट पर आ गिरे. इसके बावजूद भी कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और करीब 50 मीटर तक बोनट पर ब्रजेन्द्र को घसीटता चला गया. इसके बाद उसने तेजी से ब्रेक लगाया, जिससे पुलिसकर्मी सिर के बल जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी ड्राइवर ऐसा करने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया. वहीं पुलिसकर्मी को बेहोश देख उसके साथियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस वालों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रजेन्द्र सिंह को ज्यादा चोट नहीं लगी है. पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही वीडियो के आधार पर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
मामले पर बोले एसपी
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें. फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है.