Advertisment

पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने बच्चों के साथ नदी में लगाई झलांग, मौके से 3 शव बरामद

Gwalior Suicide Case: एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि 15 अक्टूबर को ममता जाटव (47) अपने बच्चों के साथ गायब हो गई थीं. ममता कल्याणी गांव की रहने वाली थीं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gwalior suicide
Advertisment

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां नदी से 21 साल की युवती सहित 3 शव बरामद हुए हैं. कुछ दिनों पहले तीनों अपनी मां के साथ लापता हो गए थे. पुलिस का कहना है कि, यह घटना घरेलू उत्पीड़न के कारण हुई है और सभी ने आत्महत्या की है.

बच्चों के शव बरामद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि 15 अक्टूबर को ममता जाटव (47) अपने बच्चों के साथ गायब हो गई थीं. ममता कल्याणी गांव की रहने वाली थीं. इसके बाद उनके पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
 
उसी दिन पुलिस को धूमेश्वर धाम के पास सिंह नदी के किनारे एक बैग मिला था, जिसमें एक सुसाइड नोट पाया गया था. उस नोट में ममता ने अपने पति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न का उल्लेख करते हुए लिखा था कि वह बच्चों के साथ आत्महत्या करने जा रही है.

पति से पूछताछ में जुटी पुलिस

शनिवार को एसडीईआरएफ की टीम ने ममता की बेटियों, भवाना (21) और भूमिका (17), और बेटे किट्टू (14) के शव को नदी से बरामद किया. एएसपी शर्मा ने कहा कि ममता का शव अब भी लापता है, और उसकी तलाश जारी है.

पुलिस ने ममता के पति से पूछताछ शुरू कर दी है, और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा ममता के पति पर उत्पीड़न के आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है और पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस की टीम ममता की खोज में जुटी हुई है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

गोताखोर लगातार खोज रहे थे शव

बता दें कि महिला का दो दिनों से गायब होना पुलिस को परेशान कर रहा था. पुलिस को अनहोनी की भी आशंका थी. इस बीच पुलिस जब चारो की खोज करते-करते धूमेश्वरधाम पहुंची तो उसे सिंध नदी किनारे ममता का बैग मिला था, जिसमें एक नोट मिला था. पुलिस ने महिला और बच्चों की तलाश नदी में शुरू की और गोताखोरों की संख्या भी बढ़ा दी.

आखिरकार सुसाइड नोट मिलने के बाद वहां से कुछ दूर जाकर पवाया में सिंध नदी में तीनों बच्चों के शव मिले. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. आखिर इतनी भी क्या बड़ी वजह रही की महिला को घर छोड़ना पड़ा और उसने अपने बच्चों की भी परवाह नहीं की. हालांकि, पुलिस के सामने अभी भी महिला की तलाश करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. 

MP News mp crime suicide Gwalior Crime Gwalior
Advertisment
Advertisment
Advertisment