Advertisment

मप्र में हवाओं ने बढ़ाई गर्मी, भोपाल में 6 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में राजस्थान की ओर से आ रही हवाओं ने गर्मी और बढ़ा दी है. राज्य में मंगलवार की सुबह से मौसम साफ है, धूप खिली है और गर्मी का असर बना हुआ है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मप्र में हवाओं ने बढ़ाई गर्मी, भोपाल में 6 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में राजस्थान की ओर से आ रही हवाओं ने गर्मी और बढ़ा दी है. राज्य में मंगलवार की सुबह से मौसम साफ है, धूप खिली है और गर्मी का असर बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से गर्म हवाएं आ रही हैं और पड़ोसी राज्य राजस्थान में गर्मी परेशान करने वाली है जिसका असर राज्य के मौसम पर भी पड़ा है.

दिन और रात में गर्मी बढ़ गई है. बीते 24 घंटों के दौरान रायसेन, दमोह व सागर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई स्थानों पर लू का असर रहा. आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में लू तो, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 30.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 43 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 44.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Source : IANS

madhya-pradesh bhopal madhya-pradesh-news bhopal-news Heat Indore News whather news bhopal weather
Advertisment
Advertisment
Advertisment