मध्यप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिकों की वापसी के पंजीकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रदेश सरकार ने कहा कि श्रमिकों की जानकारी एकत्र करने के बाद वह उनकी वापसी के लिए योजना बनाएगी. अपर मुख्य सचिव आई.सी.पी. केशरी ने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे जो प्रवासी श्रमिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लौटना चाहते हैं, वे राज्य नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 0755-2411180 पर पंजीयन करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, mapit.gov.in/covid-19 साइट पर भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- रेड जोन में शामिल इंदौर में मृतकों की संख्या पहुंची 76, कुल 1568 लोग कोरोना से संक्रमित
केवल मध्यप्रदेश के बाहर फंसे श्रमिकों के पंजीयन के लिए
उन्होंने बताया कि यह टेलीफोन नम्बर केवल मध्यप्रदेश के बाहर फंसे श्रमिकों के पंजीयन के लिये है. केशरी ने आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश के बाहर फंसे श्रमिक इस टेलीफोन नम्बर अथवा पोर्टल में शीघ्र पंजीयन करायें. उन्होंने बताया कि श्रमिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही उनकी वापसी की योजना तैयार की जायेगा. इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों अन्य राज्यों में फंसे हुए मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है. प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि अन्य राज्यों में फंसे हुए प्रदेश के लगभग 50,000 श्रमिकों को वापस लाया गया है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कोरोना के 73 नए मामले आने से मचा हड़कंप, संक्रमितों की कुल संख्या 2788
पुरुष उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पहले ही जूझ रहा था
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर (Indore) में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस वायरस के संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 76 पर पहुंच गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने रविवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी 55 वर्षीय महिला और 59 वर्षीय पुरुष ने शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पिछले तीन दिन के दौरान आखिरी सांस ली. जड़िया ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित होने के बाद दम तोड़ने वाली महिला मधुमेह और थायराइड सरीखी पुरानी बीमारियों से पीड़ित थी, जबकि पुरुष उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पहले ही जूझ रहा था.