देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों की लिस्ट में शामिल तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद पर बवाल मचा हुआ है. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने प्रसाद को लेकर बड़ा दावा पेश करते हुए कहा कि रेड्डी की सरकार के दौरान प्रसाद में जानवरों की चर्बी और गलत सामग्री का इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद से प्रसाद पर विवाद शुरू हो चुका है. वहीं, केंद्र सरकार ने भी इसमें हस्तक्षेप किया है. प्रसाद की जांच की जा रही है.
बाबा बागेश्वरधाम ने तिरुपति बालाजी प्रसाद पर दिया बड़ा बयान
इस बीच बागेश्वरधाम बाबा यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रसाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं को जागने की जरूरत है. अगर आज हिंदू नहीं जागते हैं तो ऐसी स्थिति बन जाएगी कि उन्हें देश से भागना पड़ेगा. इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने भारत सरकार से भी जांच कराने की मांग की है.
9 दिन तक करना होगा प्रायश्चित
आगे बोलते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि अगर आज हमने आवाज नहीं उठाया तो सबके घरों में मछली और उसका तेल परोसा जाएगा. ऐसा होने से कोई नहीं रोक सकता है. हमें धर्म विरोधियों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद खाया है, उन्हें 9 दिन तक प्रायश्चित करना है. तभी उनका शुद्धिकरण हो सकेगा.
यह भी पढ़ें- Weather Update: एक बार फिर दिल्ली में होगी बारिश, इन प्रदेशों के लिए विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
हिंदुओं को डटकर मुकाबला करने की जरूरत
हमें सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र और प्रपंच रचने वालों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने की जरूरत है. अगर हम उन्हें नहीं रोकेंगे तो ऐसे ही धर्म विरोधी ताकतों का शिकार होते रहेंगे. वहीं, बालाजी प्रसाद के बाद देशभर के मंदिरों में प्रसादों का निरीक्षण किया जा रहा है और इनकी व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. ज्यादातर मंदिरों में अब पंचमेवा, फल, बताशा आदि चढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है.
मंदिरों के प्रसादों में हो सकता है बदलाव
बीते दिन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद का भी एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसमें प्रसाद के साथ चूहे के बच्चे दिख रहे थे. हालांकि इस वीडियो पर मंदिर प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो मंदिर परिसर का नहीं है और यह सिर्फ ट्रस्ट को बदनाम करने की कोशिश है.