निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी, भोपाल समेत कई हिस्सों में तेज बारिश

मौसम विभाग का पूर्व अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है. विभाग ने आगामी दो तीन दिनों में राज्य के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Rain

निसर्ग तूफान का असर MP में भी, भोपाल समेत कई हिस्सों में तेज बारिश( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

निसर्ग तूफ़ान (Nisarga Cyclone) का असर मध्य प्रदेश में भी काफी नजर आ रहा है. राजधानी भोपाल में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है. जहां एक और भोपाल में तापमान 44.5 डिग्री तक जा पहुंचा था. वही अब भोपाल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री पर आ पहुंचा है. जिससे लोगों को गर्मी से तो काफी सुकून मिला है.

यह भी पढ़ें: चक्रवात ‘निसर्ग’ विदर्भ में दबाव के क्षेत्र में बदला, होगा और कमजोर

निसर्ग तूफान का असर जबलपुर में भी साफ देखने को मिल रहा है. तूफान के असर के चलते देर रात जबलपुर में जोरदार बारिश हुई. इसकी वजह से सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है और बादलों का डेरा शहर में बना हुआ है. बारिश के बाद तापमान में भी 14 डिग्री की गिरावट आई है. आने वाले दिनों में भी निसर्ग तूफान का असर दिखाई देगा और जबलपुर संभाग के कई जिलों में जोरदार बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आज गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : राज्यसभा में किसे भेजा जाए इस बात को लेकर कांग्रेस में छिड़ा द्वंद

ठीक इसी तरह का हाल मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों का है. इंदौर, होशंगाबाद और सागर संभाग में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का पूर्व अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है. विभाग ने आगामी दो तीन दिनों में राज्य के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है. जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है, मगर उमस लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

यह वीडियो देखें: 

bhopal Jabalpur rain in MP Madhya Padesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment