Advertisment

बालाघाट: सांप के काटने से 8 वर्षीय मासूम सहित एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शवो को पोस्टमार्टम हेतु वारासिवनी लाया गया है. बोटेझरी गांव में हुई इस ह्र्दय विदारक घटना के बाद समूचे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
snakesbite

सांप के काटने से 4 की मौत( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

मध्य प्रदेश के बालाघाट में आज एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सांप के काटने से 8 वर्ष के मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई. पूरा मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोटेझरी गांव की है. मरने वालों में गन्नालाल 60 वर्ष ,राजेश मोजे उम्र 16 वर्ष और राहुल मोजे उम्र 8 वर्ष है. बताया जा रहा है कि मृतक राजेश और राहुल सगे भाई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक खेत के पास स्थित झोपड़ीनुमा घर मे नीचे सो रहे थे. इसी दौरान तीनो को किसी जहरीले सांप ने कांट लिया, जिससे तीनो की ही मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शवो को पोस्टमार्टम हेतु वारासिवनी लाया गया है. बोटेझरी गांव में हुई इस ह्र्दय विदारक घटना के बाद समूचे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.

और पढ़ें: प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रही थी सास, बहू ने ऐसे कराई हत्या कि सुनकर कांप जाएगी रूह

पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी पटले,प्रधान आरक्षक चैनलाल जैतवार,आरक्षक वीरेंद्र रावतकर मौके पर पहुंच गए.पंचनामा कार्यवाही के बाद शवो को पोस्टमार्टम हेतु वारासिवनी लाया गया है. बोटेझरी गांव में हुई इस ह्र्दय विदारक घटना के बाद समूचे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Snakes Balaghat Snakesbite
Advertisment
Advertisment