मध्य प्रदेश सागर के बंडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तहसील कार्यालय से एक शख्स का मात्र 2 रुपए वार्षिक इनकम सर्टिफिकेट जारी किया गया है. प्रमाण पत्र तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया है. इस प्रमाण पत्र को जनवरी 2024 को तैयार किया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सोमवार को सोशल मीडिया पर मामला सामने आया. इसमें परिवार की आय मात्र 2 रुपए दिखाई गई है. बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, मेरी से पहले का यह मामला है. इस आय प्रमाण पत्र की जांच हो रही है. अगर इसे संशोधित नहीं किया गया, तो इसे ठीक कराया जाएगा.
ये भी पढे़ं: इजरायल पर बरसी आफत, ईरान ने दागी 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें, अमेरिका ने दी चेतावनी
वार्षिक इनकम 40 हजार रुपए लिखी थी
सोशल मीडिया पर प्रमाण पत्र सामने आने पर इस मामले की पड़ताल की गई. पता चला कि यह इनकम सर्टिफिकेट बंडा ब्लाॅक के ग्राम घूघरा के रहने वाले बलराम चढ़ार का है. उन्होंने जनवरी माह में आवेदन किया था. उस समय बलराम चढ़ार ने वार्षिक इनकम 40 हजार रुपए लिखी थी. मगर संबंधित सेंटर में आवेदन को ऑनलाइन करते वक्त आय 2 रुपए लिख दी गई. ऑनलाइन आवेदन में इनकम 2 रुपए लिखने के बाद सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इस दौरान आवेदन क्लर्क से लेकर तहसीलदार तक पहुंचा.
तब बंडा के तहसीलदार ज्ञानचंद्र राय ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर 8 जनवरी 2024 को सर्टिफिकेट जारी किया. इस दौरान उन्होंने भी नहीं देखा कि आवेदक की आय मात्र 2 रुपए लिखी है. इस मामले में तत्कालीन बंडा के तहसीलदार ज्ञानचंद्र राय से बात की गई. उन्होंने बगैर बता किए फोन को काट दिया.