मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के करीबियों के घर पर इनकम टैक्स (Income Tax) की छापेमारी खत्म हो चुकी है. लेकिन अब सीआरपीएफ के साथ एमपी पुलिस की बदसलूकी का मामला तूल पकड़ रहा है. सीआरपीएफ के अधिकारी प्रवीण वर्मा ने कहा है कि इनकम टैक्स रेड के बारे में पुलिस को नहीं पता था. थाना प्रभारी शायद इस बाद से खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे. उन्होंने हमसे (CRPF) से पूछा कि बिना पुलिस की इजाजत के हम उनके इलाके में रेड (Raid) क्यों कर रहे हैं. हमने उन्हें बताया कि हम सरकारी आदेश का पालन कर रहे हैं. इस पर एसएचओ चौहान ने हमसे बगसलूकी की. हद तो तब हो गई जब वह अपशब्दों का प्रयोग करने लगे.
पुलिस की बदसलूकी का मामला अब उच्च स्तर तक पहुंच गया है. वर्मा ने बताया कि अगर उच्च स्तर पर इस बारे में मुझसे पूछा जाता है तो मैं निश्चित रूप से इस बारे में बताऊंगा.आपको बता दें कि रविवार को इनकम टैक्स की टीम ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें स्थानीय पुलिस ने इनकम टैक्स के अधिकारियों और सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी की थी. छापेमारी सोमवार को भी जारी रही. मंगलवार सुबह छापेमारी खत्म हुई.
MS Verma: All I can tell him, it's not about jurisdiction. We were following govt orders. Raids are now over. MP Police's SHO Chouhan & DSP misbehaved with CRPF & hurled abuses at us. Since the matter has gone to a higher level, if I am asked about it, I'll definitely tell them. https://t.co/X85C6TqOth
— ANI (@ANI) April 9, 2019
55 घंटे तक चली छापेमारी में आयकर विभाग को अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी के घर से काले हिरन, बाघ, हिरण, तेंदुए के सींग बरामद किए हैं. इनकम टैक्स के अफसरों ने एक दिन पहले ही अश्विन शर्मा के घर से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की थी. अब आईटी टीम दस्तावेजों की जांच और पड़ताल कर रही है. साथ ही अश्विन के दूसरे कनेक्शनों को खंगालने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस और CRPF में भिड़ंत
आईटी टीम ने मंगलवार सुबह भोपाल स्थित सीएम कमलनाथ और ओएसडी के करीबी अश्विन शर्मा के घर से भारी मात्रा में काले हिरन, बाघ, हिरण, तेंदुए आदि की ट्राफियां बरामद की हैं. इस बरामदगी के बाद वन विभाग का कहना है कि 'कागजों की जांच के बाद वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी'.
Source : News State Beuro