भोपाल में विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों पर आयकर विभाग की दबिश

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के शासनकाल में कुछ लोगों को करोड़ों के विज्ञापन दिए जाने के आरोप लगाए थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Imaginative Pic

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग के दलों ने दबिश दी है. आरोप है कि इन कंपनियों ने करोड़ों के विज्ञापन छापे और आयकर का भुगतान नहीं किया. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को आय से अधिक की शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर दो कंपनियों के ठिकानों पर आयकर के दलों ने दबिश दी हैं. आयकर के दस्ते जिन वाहनों में सवार हेाकर आए थे उन पर कोविड के पोस्टर चस्पा हैं. आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन दो विज्ञापन कंपनियों के कार्यालयों पर दबिश दी गई है उनमें से एक दिल्ली की कंपनी है और उसका भोपाल में कार्यालय है, वहीं दूसरी राज्य की ही कंपनी है.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के शासनकाल में कुछ लोगों को करोड़ों के विज्ञापन दिए जाने के आरोप लगाए थे. साथ ही एक न्यूज चैनल का तो उन्होंने खुले तौर पर नाम भी लिया था. इस चैनल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की पत्नी का जुड़ाव रहा है.

Source : IANS/News Nation Bureau

congress Income Tax भोपाल Raid आयकर छापा Advertisement Company Ad Agency विज्ञापन एजेंसी
Advertisment
Advertisment
Advertisment