मध्यप्रदेश के कटनी जिले में 5 दिनों से चल रही आयकर विभाग की कार्यवाही में अधिकारियों के हाथ मानों कुबेर का खजाना लगा है, जो करीब 150 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है. इसमे नगदी, सोना-चांदी, शेयर मार्किट के दस्तावेज सहित कई बेनामी संपत्ति के कागजात जो देश सहित विदेशों में खरीदी गई हैं. कटनी जिले के बड़े कारोबारियों में शुमार अनिल केवलानी और मनीष गेई के घर, ऑफिस, मील, मॉल सहित अन्य ठिकानों में गुरुवार की सुबह से जारी किया था. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित रायपुर के 100 से अधिक आईटी अधिकारियों की टीम करीब 50 लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर कटनी पहुंचे थे.
ये भी पढ़े: Pune Porshe Accident: हिट एंड रन केस में आया नया मोड़, कोर्ट ने रद्द की जमानत, रिमांड होम में भेजा नाबालिग
अहम दस्तावेजों को जब्त किया है
उन्होंने जांच दौरान विदेश में खरीदी गई अनेकों संपत्ति, देशभर में शेयर मार्किट में किया गया इन्वेस्टमेंट के कई अहम दस्तावेजों को जब्त किया है. इसके साथ ही आयकर विभाग को दोनों व्यापारियों के ठिकानों से सोना-चांदी, हीरे के जेवरात सहित बड़ी मात्रा में नगदी भी मिली है, जो करीब 150 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है.
पंजाब के किसी बड़े संस्था से जोड़कर देखा जा रहा
इनकम टैक्स की टीम लंबे वक्त से दोनों ही व्यापारियों पर नजर बनाए रखे हुए थी जो मौका मिलते ही दोनों ही व्यापारियों के दर्जनों ठिकानों पर दबिश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक कटनी में चल रही कार्यवाही का संबंध पंजाब के किसी बड़े संस्था से जोड़कर देखा जा रहा है. वही दोनों व्यापारियों का कारोबार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में फैला हुआ है. एक तरफ जहां अनिल केलवानी का कारोबार मैदा, दाल, राइस मिल, रियल एस्टेट सहित अन्य कारोबार है.
कई बड़े कारोबार करते है
मनीष गेई होटल, मॉल, दाल मील और भी कई बड़े कारोबार करते है, जिनके माधवनगर स्थित घर, ऑफिस और अन्य स्थानों पर जांच दौरान 150 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है. आयकर विभाग की टीम ने जब्ती बनाते हुए रवाना हुई है. हालांकि इस बड़ी कार्यवाही से जिले के अन्य बड़े कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Source : News Nation Bureau