भारतीय पर्वतारोही भावना डेहरिया ने सोमवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रस पर तिरंगा फहराया. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया की रहने वाली 30 वर्षीय भावना ने तिरंगे के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए अपने पर्वतारोहण का समय चुना. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर चुकीं भावना ने रूस-जॉर्जिया सीमा पर स्थित यूरोप की 5,642 मीटर ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़ने का फैसला किया.
उन्होंने वहां से एक संदेश में कहा, 'पर्वत की चोटी के आसपास मौसम बहुत सर्दी वाला था और 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा बह रही थी. तापमान शून्य से 25 डिग्री सेल्सियस कम रहने की वजह से दृश्यता भी कम थी.' भावना की 15 महीने की एक बेटी भी है. उन्होंने कहा, 'इतनी सर्दी के मौसम के बीच हमारे लिए कुछ मिनट का आराम भी मुश्किल था. हालांकि बच्ची को जन्म देने के बाद मैंने खुद को पर्वतारोहण के लिए मानसिक रूप से तैयार किया.'
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने किया सहयोग
भावना ने कहा, 'मैंने खुद को इस दिन के लिए तैयार किया और तामिया के पहाड़ों में बहुत अभ्यास किया. इससे मुझे माउंट एल्ब्रस की चोटी पर रिकॉर्ड समय से पहले पहुंचने में सफलता मिली.' उन्होंने स्वीकार किया कि यह पर्वतारोहण अभियान सबसे मुश्किल और थकाऊ अभियानों में से एक रहा है. इस अभियान में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और भारतीय स्टेट बैंक ने सहयोग दिया. वह 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला बनी थीं और उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माउंट कोसकियुस्ज्को पर चढ़ाई की.
ये भी पढ़ें: सिंगर Rahul Jain ने महिला को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
अमेरिकी शहर में पहली बार निकली परेड
अमेरिका के ऐतिहासिक शहर बोस्टन में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पहली बार इंडिया डे परेड निकाली गई। इस दौरान 220 फुट ऊंचा अमेरिका-भारत का झंडा सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था। भारत और अमेरिका की विविधता को दर्शाने वाले इस कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत गाये गए और 30 से अधिक देशों के हजारों लोगों ने इंडिया डे परेड में भाग लिया.
HIGHLIGHTS
- भारत की बेटी ने नापी यूरोप की सबसे ऊंची चोटी
- स्वतंत्रता दिवस के दिन चोटो को किया फतह
- देश मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव