Advertisment

Indore: 5100 पतंग से तैयार हुई भगवान राम की कलाकृति, 1100 पतंग से बनाया मुकुट

कुछ कला प्रेमियों ने 5100 पतंग से श्री राम की कलाकृति बनाई और 1100 पतंग से उनका मुकुट बनाया. इंदौर में भी कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिला जहां पर भगवान राम की प्रतिकृति के रूप में पतंग से बनाई गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Lord Ram artwork

Lord Ram artwork( Photo Credit : social media)

Advertisment

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 22 जनवरी को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. देश भर से राम उत्सव को लेकर अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही हैं. वही बात करें इंदौर की तो ये हमेशा कुछ अलग करने में पहचाना जाता है और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी इंदौर ने कुछ अलग किया है. कुछ कला प्रेमियों ने 5100 पतंग से श्री राम की कलाकृति बनाई और 1100 पतंग से उनका मुकुट बनाया. इंदौर में भी कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिला जहां पर भगवान राम की प्रतिकृति के रूप में पतंग से बनाई गई. 5100 पतंग पर राम की प्रतिकृति बनाई गई तो वहीं 1100 पतंग  से भगवान राम का मुकुट बनाया गया. आपको बता दे इंदौर हमेशा कुछ अलग करने की कल में जाना जाता है. इसको लेकर इंदौर के कला स्तंभ के 27 कलाकरों ने मिलकर   60 घंटे में श्री राम भगवान की पूरी प्रतिकृति बनाई है. 

पहले इस प्रतिकृति को पिक्सल मोजेक आर्ट के द्वारा यह पहले बनाया गया. उसके बाद सभी कलाकारों ने मिलकर उसे 6 हजार स्क्वेयर फीट में उकेरा. टीम के सदस्य पुष्कर सोनी ने बताया की मुख्य उद्देश्य यह था कि मकरसंक्रांति के दिन भगवान राम को कुछ समर्पित करना. वहीं इसी टीम ने धागे से पूरे राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है, जिसमें  19 हजार से अधिक कील का और 10 किलो से अधिक धागे का प्रयोग किया है और उसे बनने में 50 घंटे से अधिक का समय लग लगा है 

इंदौर के टैटू आर्टिस्ट रोहित सनेचा का कहना है कि वह 14 साल से टैटू बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस दिन राम जन्मभूमि का भूमिपूजन हुआ था उसने संकल्प लिया था कि मैं 1008 लोगों को निशुल्क श्री राम लिखा हुआ टैटू बना कर दूंगा. रोहित ने आगे बताया कि वह अभी तक तीन से चार राम मंदिर प्रतिकृति के टैटू पीठ बना चुके हैं और युवा अभी भी लगातार बुकिंग कर रहे हैं उन्होंने आगे बताया कि मैं संकल्प लिया है कि जितने भी सनातनी भाई-बहन श्री राम से संबंधित टैटू बनवाएंगे तो वह 50% ही चार्ज करेंगे वही श्री राम का टैटू गुदवाने वालों की भी 3 हजार से अधिक पर पहुंच गई है जिसकी बुकिंग वह रोज कर रहा है पीठ पर श्री राम मंदिर की प्रतिक्रति गुदवाने वाले अंकित ने बताया की भगवान श्री राम को समर्पित करना मुख्य उद्देश्य है और अंकित के भाई ने भी श्री राम मंदिर की प्रतिक्रति पीठ पर गुड़वाई है 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Lord Ram artwork 5100 kites crown crown made from 1100 kites artwork made from 5100 kites
Advertisment
Advertisment